- छह माह से लावारिस हालत में पड़ी वृद्ध महिला की सुध, पहुंचाया अस्पताल
- महिला के लिए हर संभव मदद करुंगा-ओपी प्रभारी
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
इन दिनों कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति अपने कार्यो की वजह से खुब सुर्खियां बटोर रहे है और क्षेत्र के लोग भी इनके कार्यो की प्रशंसा करते नही थक रहे हैं। बुधवार को कथारा ओपी प्रभारी श्री प्रजापति को सूचना मिली कि कथारा चार नंबर नव प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन में पिछले छह महीने से एक वृद्ध महिला बीमार व लावारिस अवस्था में पड़ा है। उन्होंने अपने ओपी के पुरे लावलसर लेकर तथा साथ मे मिडिया कर्मियों को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुचे। वहां का नजारा देख वह दंग रह गए। वहां का नजारा किसी को भी विचलीत करने के लिए काफी था। लावारिस अवस्था में पड़ी महिला इतना अधिक बीमार व अस्वस्थ थी कि उसके मुंह से आवाज भी नहीं निकल रही थी। पुलिस और पत्रकारों का जमावड़ा देख वहां दर्जनों काॅलोनी वासी पहुच गए। उन लोगों से जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार इस वृद्ध महिला का नाम फुल कुमारी उर्फ मंगली है। पुर्व मे इसका पुरा परिवार कथारा चार नंबर मे ही रहता था। इसके पिता का नाम स्व रामानंद चौहान था और इसके तीन भाई था। जिसमें एक भाई आज भी बीएंडके एरिया में नौकरी करता है ससुराल में ही रहा है बाकी का दो भाई का कुछ अता पता नहीं। यानी वख्त के थपेड़े ने इस पुरे परिवार को तहस नहस कर डाला। यह महिला अविवाहित होने के कारण यह पुरी तरह अकेली व असहाय है। जब इसका स्वास्थ्य ठीक था तो कथारा चार नंबर के दयावान लोग इसकी भोजन पानी की व्यवस्था कर दिया करता था, मगर पिछले छह माह से यह बीमार चल रही थी। रही सही कसर इस ठंड ने पुरी कर दी। मगर भला हो इस काॅलोनी वासियों का की लोगो ने इस महिला के लिए गद्दा व कम्बल की व्यवस्था कर दी थी, जिस कारण वह आज तक जिवित थी। स्थिति की नजाकत को देखते हुए ओपी प्रभारी श्री प्रजापति ने सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया और उस महिला को तत्काल इलाज के लिए भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि वे एक एनजीओ से सम्पर्क कर रहे हैं जल्द ही इस वृद्ध महिला का स्थाई समाधान खोज लिया जायेगा। बताता चलूं कि अभी हाल ही में बांध बस्ती से पांच वर्षों से गायब मां बेटे को हरिद्वार से बरामद करवा परिजनों को सौपा था। कुल मिलाकर कथारा ओपी प्रभारी की क्षेत्र के लोग काफी सराह रहे थे।