रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
कथारा मुख्य बाजार में बायो बोस एकेडमी का विधिवत तरीके से मुख्य अतिथि शमीम अख्तर के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक एमडी आसिफ शमीम ने बताया कि इस एकेडमी में स्थानीय युवाओं व युवतियों को बेहतर एवं उच्च शिक्षा प्रदान करना है। इस शैक्षणिक संस्था में कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक विज्ञान विषय का निशुल्क 5 दिनों तक डेमो क्लास लिया जाएगा। जिसमें विज्ञान भौतिकी रसायन शास्त्र एवं गणित विषयों पर विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस एकेडमी में कर्नाटक के बायो विषय के प्रोफेसर अली अहमद के साथ तीन शिक्षक एकेडमी में अपना योगदान देंगे गौरतलब है कि अब तक क्षेत्र में शैक्षणिक संस्था की संख्याएं कम होने के कारण स्थानीय युवाओं को बाहर जाना पड़ता था । मौके पर चांद अहमद, मोहम्मद फारूक, नसीम अख्तर, बालेश्वर गोप, मोहम्मद इब्राहिम, अजय सिंह, घनश्याम यासीन, नसीर अहमद, चुन्नू मिश्रा, सद्दाम हुसैन, चंद्रभूषण, पवन कुमार, शोएब नदीम, वसीम अहमद, इमरान सलमान खान, जानी इलियास अहमद शिवम राज सहित अन्य लोग मौजूद थे।