News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

टुंडी में नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में दो फर्ज़ी परीक्षार्थी पकड़ाए, बाल सुधार गृह धनबाद भेजने की तैयारी में टुण्डी पुलिस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

आज़ दिनांक 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में अजीबोगरीब सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दो फर्ज़ी परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दिनेश राम मुण्डा द्वारा दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे दो नाबालिग फर्जी परीक्षार्थी को दंडाधिकारी द्वारा पहचान लिया गया। टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर के अनुसार हिमांशु प्रधान क्रमांक संख्या 2872333 है। इसके स्थान पर नीतीश कुमार उम्र करीब 16 वर्ष पिता विरेन्द्र चौधरी गांव दमडीहा पो- अरवाडीह, थाना- दावत जिला- रोहतास, बिहार हैं जबकि दूसरे परीक्षार्थी सुधांशु कुमार क्रमांक संख्या 2872266 के बदले समीर कुमार फर्जी रूप से परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया। मजेदार बात तो यह है कि समीर कुमार जो बेनागडि़या का छात्र है।

जब दंडाधिकारी दिनेश राम मुंडा ने सख्ती रुख अख्तियार किया तो वह जल्द ही टूट गया और सारे कारनामा को उजागर करते हुए पूरे घटनाक्रम को विस्तार पूर्वक बताने लगा फिलहाल दोनों फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध टुण्डी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कारवाई में जुट गए मामले की जानकारी होने पर टुण्डी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद भी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोलहर पहुंचे और मामले का तहकीकात किया । फिलहाल दोनों फर्जी परीक्षार्थी टुण्डी थाना में रखा गया है।

Related posts

फुसरो युवा व्यवसायी संघ ने क्षतिग्रस्त डिवाइडर की करवाई मरम्मती

Manisha Kumari

गोपालीचक एसटीजी में ओबी डम्प से महिला हुई घायल

Manisha Kumari

ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय पहल, बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को लड्डू खिलाकर व हेलमेट देकर दिलाई शपथ

News Desk

Leave a Comment