News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रेलवे स्टेशन अधीक्षक की मनमानी से महिलाओं के शौचालय में लगा ताला, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने किया विरोध

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक की मनमानी व तानाशाही को लेकर आए दिन कोई ना कोई बवाल होता ही रहता है। जिसकी वजह से स्टेशन अधीक्षक सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अधिकारी के साथ मारपीट करना तो कभी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करना कभी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनावश्यक उत्पीड़न करना,जिसको लेकर कई बार रेलवे विभाग के डीआरएम से शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल यहां पर बनाए गए शौचालय में ताला लगा होने पर स्टेशन अधीक्षक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष ने जमकर किया विरोध फोन पर वार्ता के दौरान हुई गाली गलौज का ऑडियो हुआ वायरल हुआ है। मामला दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के रेलवे स्टेशन पर बने हुए शौचालय में ताला लगा होने को लेकर मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने विरोध करते हुए कहा है कि एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी है। वही रेलवे स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन की मनमानी से महिलाओं के लिए बनाए गए, शौचालय में कई हफ्तों से ताला लगा हुआ है। मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मामलों की शिकायत करने पर भी स्टेशन अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं होती है। महिला शौचालय बंद होने की समस्या को लेकर फोन पर जब इस मामले की पूछताछ के लिए अध्यक्ष ने फोन किया तो, उन्हें भी फोन पर गालियां दी गई, जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि मामले की शिकायत डीआरएम लखनऊ से की गई है। बताया कि रायबरेली के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक में महिलाओं के प्रशाधन में मनमानी तरीके से स्टेशन अधीक्षक द्वारा जबरन ताला लगाया गया है, जो सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है।

Related posts

डलमऊ तहसील के लेखपाल द्वारा महिला पर की गई कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त

Manisha Kumari

चिड़का धाम काँवरिया पथ पर सावन महिने में शराब दुकान बंद करने तथा तालगडिया मोड़ (NH-32) में स्पीड ब्रेकर देने को लेकर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय मिले जिला उपायुक्त से

PRIYA SINGH

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment