News Nation Bharat
महाराष्ट्रराज्य

सैफ अली खान ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को इनाम में दिए 50 हजार रुपये

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट

सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अब वह घर पर आराम कर रहे हैं। सैफ पर जब हमला हुआ था तब उनका ड्राइवर घर पर नहीं था और वह ऑटो से अस्पताल गए थे। सैफ ठीक होने के बाद ऑटो ड्राइवर से मिले थे और उन्होंने उन्हें शुक्रिया भी कहा।

ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है। अब ड्राइवर ने बताया कि सैफ ने उनसे मिलकर क्या कहा। इसके साथ ही अपडेट आया है कि एक्टर ने ड्राइवर को कितने पैसे दिए हैं।

सैफ से क्या कहा

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब ड्राइवर से पूछा गया कि सैफ ने उन्हें क्या कहा तो वह बोले, ‘उन्होंने कहा टाइम पर पहुंचाया, बढ़िया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पैसे भी मिले तो ड्राइवर ने कहा वो तो वही जानते हैं। हम बात नहीं कर सकते। हमारी कोई मांग नहीं है। वो जो दे वो ठीक ना दे वो ठीक। उन्होंने जो भी दिया हमने ले लिया।

सैफ ने कितने दिए पैसे

वहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये दिए हैं।

इससे पहले ऑटो ड्राइवर ने उस रात के बारे में बताया था कि वह रास्ते में जा रहे थे कि तभी उन्हें किसी ने आवाज दी और मदद के लिए बुलाया। सैफ के साथ एक बच्चा और एक शख्स और था। ऑटो में बैठते ही सैफ ने पूछा था कि कितना टाइम लगेगा और ड्राइवर ने कहा था 8-10 मिनट।

ड्राइवर ने यह भी बताया था कि सैफ का बहुत खून बह रहा था और उनका व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा लाल कलर का हो गया था। उसने उस वक्त सैफ से पैसे भी नहीं लिए थे। ऑटो ड्राइवर से मिलकर सैफ ने उन्हें अब धन्यवाद भी कहा है। दोनों की साथ की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।

Related posts

दूरभाष नगर आईटीआई में सोने चांदी के आभूषणों व नगदी 20 लाख रुपए की हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात मुकदमा

News Desk

कोटेदार ने विपक्षियों पर जबरन कब्जा कर निर्माण किए जाने व जान से मारने की साजिश का लगाया आरोप

Manisha Kumari

करगली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया

News Desk

Leave a Comment