News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डैफोडिल्स बचपन और डैफोडिल्स ऐकाडेमी करकेंद में मनाई गई नेताजी जयंती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स बचपन ओर डैफोडिल्स ऐकाडेमी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किए एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताए कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी, 1887 को कटक में हूआ था। वह सतंत्रता संग्राम के अग्रणी थे। वह महान देशभक्त, क्रांतिकारी सतंत्रता सेनानी थे। वह अंग्रेजो से लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज बनाया। उनका जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। उनका नारा था, तुम मुझे खुन दो मैं तुझे आजादी दुंगा। इस अवसर पर विद्यालय छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य-संगीत, भाषण, फैंसी ड्रैस कंपटीशन आदि प्रमुख था। मंच का संचालन विधालय उप प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी एवं शिक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा कर रहे थे।

जयंती पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अपना अपना विचार व्यक्त किए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने  बीच बलिहारी सुभाष पार्क में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे लोगो ने खूब सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पा, डोली, झुमा, कविता, शशि, उषा, आरज, रेशमी, मुनमुन, महक, करुणा, देवश्री, सुमन, अनिल सिंह, रंजीत घोष, अरिंदम भट्टाचार्य, चंदन पासवान, एस आर कर, संजय दत्ता एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बेरमो एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किया घटना का उद्भेदन

News Desk

कथारा पुलिस का फिर दिखा मानवीय चेहरा, अर्द्ध नग्न विक्षिप्त व्यक्ति को कथारा ओपी प्रभारी ने नये वस्त्र दिये व खिलाया भर पेट खाना

News Desk

Jharkhand Budget Session 2024 : झारखंड विधानसभा में पास हुआ 4,981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

Manisha Kumari

Leave a Comment