- बिना नक्शा पास किए नहीं बनेगा भवन
फुसरो नगर परिषद ने उन लोगों की जांच अभियान शुरू कर दिया है, जो लोग परिषद से बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाये हुए है । कार्यालय नगर परिषद फुसरो के प्रशासक राजीव रंजन के नेतृत्व में मंगलवार जांच अभियान चलाया गया। जिससे बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाने वाले मकान मालिको में खलबली मच गई। इस दौरान कार्यालय अतिक्रमण समिति के सदस्य और बेरमो थाना की पुलिस बल भी जांच अभियान में शामिल थे, जो संयुक्त रूप से बिना नक्शा पारित किए गैर आवासीय भवनों का जांच किया गया, साथ ही नगर क्षेत्र के उन दुकानदारों की भी जांच किये जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स या ट्रेड लाइसेंस का नया फार्म नहीं भरा है और न ही दुकान का नविकरण किया है।