News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नहीं रहे कथारा के कोयला व्यापारी शकील

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कथारा : ऑफिस कॉलोनी कथारा निवासी मो.शकील का लम्बी बीमारी के बाद बीते देर रात को निधन हो गया, वे लगभग 56 वर्ष के थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला व्यापारी व समाजसेवी मो.शकील बीते छः वर्षों से असाध्य रोग कैंसर से ग्रसित थे। उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल से चल रहा था और साथ ही राष्ट्रीय स्तर का कैंसर रोग अनुसंधान में भी मो.शकील अपना योगदान दे रहे थे। बताया जाता है कि बीते 26 जनवरी की संध्या शकील की बिगड़ती हालत की ख़बर पा कर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह उनके ऑफिस कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच कर उनसे भेंट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

बताया जाता है कि 28 जनवरी की संध्या अचानक उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, चिकित्सकों के सलाह के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। ज्ञात हो कि दिवंगत की धर्म पत्नी फिरदौस आरा बेड़िया दक्षिणी पंचायत की पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुकी हैं, इसलिए भी क्षेत्र में उनका विशेष सम्मान है।उनके निधन की सूचना पाकर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य राजनीतिक दल व सामाजिक कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच कर दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की। बताया जाता है कि दिवंगत शकील को 29 जनवरी के दोपहर लगभग दो बजे असनापानी मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक़ किया जाएगा।

Related posts

घंटों रहा पेटरवार मुख्य मार्ग जाम, बेरमो अनुमंडल बंद का दिखा मिला जुला असर

Manisha Kumari

सिविल कोर्ट में अधिवक्ता परिषद द्वारा महिला अधिवक्ताओं का सम्मान, समाज में उनकी भूमिका पर हुई चर्चा

Manisha Kumari

जारंगडीह मे अजीब सड़क हादसा, चार चक्का वाहन ने पांच बाइक को मारी टक्कर

News Desk

Leave a Comment