News Nation Bharat
खेल

जसप्रीत बुमराह को दिखानी होगी इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी फिटनेस. …अन्यथा चैंपियन ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर ?

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं, की बुमराह फिट है.या अनफिट ? जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट सामने आई है. क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान पिछले महीने ही हो चुका है, हालांकि स्क्वाड में बदलाव अभी भी संभव हैं. जी हम आपको बताते चलें कि, ICC ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में शामिल होने वाली सभी आठ टीमों के समक्ष डेडलाइन रखी है कि, अगर कोई भी टीम अपने स्क्वाड में किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहती है. तो, 11 फरवरी तक कर सकती हैं. टीम इंडिया के लिए अभी भी जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट के मन में कई प्रकार के प्रश्न खड़े कर रही है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच गए हैं, जहां पर बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब करेंगे।

अगर टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो, जसप्रीत बुमराह को 2 से 3 दिनों तक NCA स्पेशलिस्ट्स टीम की निगरानी में रहने वाले हैं. टीम जब पूरी तरीके से जांच करके अपनी रिपोर्ट अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति को भेजेगी। भारतीय टीम के ऐलान के पहले एक अपडेट सामने आया था कि, बुमराह को भारतीय टीम शामिल किया तो जाएगा ? पर वह टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेलेंगे. यह बुमराह की फिटनेस पर डिपेंड करेगा।

चीफ जस्टिस सिलेक्ट अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी अपडेट

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पिछले ही महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जसप्रीत बुमराह पर अपडेट साझा करते हुए, कहा था. कि, जसप्रीत बुमराह को चोट के बाद पांच सप्ताह का आराम दिया गया था, साथ ही वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे. आगे बात करते हुए अगर करने कहा कि बुमराह की फिटनेस पर फैसला सारी मेडिकल जांच रिपोर्ट्स को परखने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.

11 फरवरी का है …अल्टीमेटम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ने सभी टीमों को 11 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है. 11 फरवरी तक सभी टीम अपने स्क्वाड में परिवर्तन कर सकती हैं।अब भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह को लेकर जल्द ही तय करना होगा. कि, बुमराह फिट है. या नहीं ? साथी टीम इंडिया के पास यह सब डिसाइड करने के लिए सिर्फ एक सप्ताह बाकी रह गया है कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बनाए रखना है या नहीं. 11 फरवरी तक सभी आठ टीमों को तय करना है. किस प्लेयर को स्क्वाड में रखना है और किसे नहीं. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के तीसरे मैच में खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित करना होगा. कि वह आने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए कितने फिट है। अगर बुमराह फिट है .तो ठीक है. अन्यथा यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही क्षति की बात होगी।

Related posts

अश्मिता चालिया पहली बार विश्व टूर स्पर्धा के सेमीफाइनल में

Manisha Kumari

भारत ने दूसरी बार रचना T20 वर्ल्ड कप में इतिहास

News Desk

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले आईसीसी ने दिया पाकिस्तान को तगड़ा झटका… भारत की बादशाहत जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment