News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने चलाया श्रमिको के द्वार कार्यकम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कथारा : श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम चलाया गया। राकोमयू के प्रतिनिधिगण जारंगडीह कोलियरी परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बाबू क्वार्टर पहुंचे। यहां श्रमिकों के आवासीय कॉलोनी का मुआयना किया। यहां निवास करने वाले श्रमिकों से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी प्राप्त करने का कार्य किया कि प्रवधान द्वारा प्रदत मूलभूत सुविधा मिल पा रही हैँ कि नही। कई श्रमिकों ने अपने आवास की परिस्थिति, कॉलोनी में ब्याप्त कूड़े करकट और नाली की सफाई से संबंधित समस्याओ को रखने का कार्य किया। श्रमिक नेताओं ने असैनिक विभाग के अधिकारियो को इन समस्याओ का समाधान करने की बात कही। इसके बाद श्रमिक प्रतिनिधि जारंगडीह अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक और नर्स के नही होने की जानकारी मिली। श्रमिक प्रतिनिधियों ने लोगो को अश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित सीसीएल के सीएमड़ी और डीपी से बात करके इसके लिए पहल की जाएगी। वही जारंगडीह के 16 नंबर इलाका में पेयजल की समस्या से अवगत हुए। असैनिक विभाग के अधिकारियो ने बताया कि टेंडर का कार्य पूर्ण हो चूका हैँ। जल्द ही काम का एवार्ड करके इस इलाका में पेयजल समुचित रूप से मिल सके इसके लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यहां संगठन के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी संस्थान और श्रमिक संगठन के लिए मेहनतकस मजदूर जमात रीढ़ की हड्डी होते हैं। उन्हें प्रवधान के अनुरूप सुविधा और कार्य के दौरान मानसिक शांति रहे इसके लिए उनकी समस्या का समाधान होना ही चाहिए। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि श्रमिको तक पहुंचने का यह अभियान और उनको माकूल रूप से सुविधा मिले इसके लिए प्रयास जारी रखने का काम करते रहेंगे।

इस दौरान स्टॉफ अफसर असैनिक संजय कुमार सिंह, परियोजना अभियंता असैनिक मो फ़िरदौस, ओवरसियर सुजीत कुमार ने पूरी वस्तुस्थिति को श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ देखने का कार्य करते हुए समस्याओ को जल्द समाप्त कर देने की बात कही। इस अवसर पर जारंगडीह शाखा के सचिव खगेश्वर रजक, भीम चौहान उर्फ़ छोटू, ओमप्रकाश रजक, जेजे सांगा, रफीक आलम, दिनेश कुमार के साथ कथारा कोलियरी के सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सतीश वर्णवाल, सुधीर सिंह, कृष्ण दयाल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल ने किया शामली न्यायालय परिसर का निरीक्षण

Manisha Kumari

दबंगो पर कूट रचित तरीके से जमीन लिखवाने का लगा आरोप, एसपी कार्यालय पहुँचकर की शिकायत

Manisha Kumari

प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन में चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ

Manisha Kumari

Leave a Comment