रिपोर्ट : नासिफ खान
शहर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने पंढरीनाथ थाने का औचक निरीक्षण किया, जिसमें थाना प्रभारी सहित 15 पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठे।
निरीक्षण के दौरान जब पुलिस कमिश्नर ने स्टाफ से सवाल पूछे, तो कई पुलिसकर्मी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर कमिश्नर ने तीन दिन की ट्रेनिंग की सजा सुनाई।
क्या है पूरा मामला?
Indore Policemen Were Punished : पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने हाल ही में पंढरीनाथ थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था, जांच प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल किए। कई पुलिसकर्मी सही जवाब नहीं दे सके, जिससे कमिश्नर नाराज हुए और पूरे स्टाफ को ट्रेनिंग करने की सजा दी।
तीन दिन की ट्रेनिंग और टेस्ट
थाने के 15 पुलिसकर्मियों को तीन दिन तक डीसीपी ऑफिस में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कानूनी प्रक्रियाएं, अपराध जांच, शिकायत निवारण और अनुशासन से जुड़े विषयों पर विशेष सत्र दिए जाएंगे। तीन दिन की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट भी लिया जाएगा। यह फैसला पुलिस बल की प्रभावशीलता और दक्षता बढ़ाने के लिए लिया गया। यह दिखाता है कि वरिष्ठ अधिकारी अब पुलिसकर्मियों की जवाबदेही को और सख्त बना रहे हैं। इससे थाने के स्टाफ की कार्यशैली में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवा मिल सकेगी।