- स्कूल की प्रिंसिपल सीमा लाल ने स्कूल के प्रगति को लेकर जताया सबका आभार
रिपोर्ट : मोहन कुमार
किडज़ी स्कूल बसारगढ़ मे एनुअल डे बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिजफोर्ड स्कूल की प्रिंसिपल, तुपुदाना ओपी प्रभारी उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम की शरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस, मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से सबका दिल जीत लिया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सीमा लाल ने सभी एनुअल डे के द्वारा बच्चों के विकास को दर्शाने की कोशिश की।

कार्यक्रम के अंत मे फैंसी ड्रेस कम्पटीशन, स्पोर्ट्स डे के लिए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह मे स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी नन्हे बच्चों, टीचर्स और पेरेंट्स का आभार व्यक़्त किया और स्कूल के प्रगति में उनके योगदान की सराहना की।