News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

थाना परदेशीपुरा पुलिस की कार्यवाही

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

जानलेवा हमला करने वाले सभी तीन आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

सभी आरोपी आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित

रिपोर्ट : नासिफ खान


पुलिस आयुक्त महोदय इन्दौर संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन – 2 महोदय अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 2 महोदय अमरेन्द्रसिंह के द्वारा शहर में बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में एसीपी महोदय परदेशीपुरा  नरेन्द्रसिंह द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा को पृथक से टीम गठित कर आरोपी की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है।

दिनांक 24/02/2025 को थाना परदेशीपुरा पुलिस को फरियादी आदेश यादव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि दिनांक 23/02/2025 को शाम को पूरानी रंजिश के चलते आरोपिगण (1) श्रवण पिता सुरेश गंगापारी (बसोड) उम्र 35 वर्ष निवासी 459 कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा इंदौर, (2) संजय उर्फ संजू पिता महेश खोरवाल उम्र 31 वर्ष निवासी 498 श्रीनाथ कैम्प कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा इन्दौर व (3) अनिल उर्फ बाबू उर्फ पटिया पिता राजू मेश्राम उम्र 36 वर्ष निवासी रोड नंबर 07 नंदानगर इन्दौर द्वारा मेरे साथी कपिल यादव निवासी कुलकर्णी भट्टा इन्दौर को डबल काम्पलेक्स के पास कुलकर्णी भट्टा पर स्कूटर से आकर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे कपिल यादव को सीने में चाकू लगा जिससे उसे घायल अवस्था में थाना लेकर आये जहाँ पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक घायल कपिल यादव को एमवाय अस्पताल इन्दौर में ऊपचार हेतु भर्ती कराया गया व आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 109, 296, 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम ने तीनों आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार व स्कूटर जप्तकर आवश्यक विवेचना / अनुसंधान पूर्ण कर आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल दाखिल कराया गया। उक्त तीनों आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं जिनके विरूद्ध पूर्व से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी, आरोपियों के विरूद्ध 141 BNNS की कार्यवाही की जा रही है एवं जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित है।

उक्त पुलिस कार्यवाही में थाना परदेशीपुरा की टीम थाना प्रभारी आर डी कानवा, उनि दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक आशिष कुशवाह, आरक्षक गौरव शर्मा व जैवेन्द्र गुर्जर की अहम भूमिका रही है।

Related posts

काली पुजा एवं छठ पुजा को लेकर बीएण्डके प्रबंधन गंभीर : रामकृष्ण

Manisha Kumari

नाबार्ड मुंबई की टीम ने ग्रामीण हाट का किया निरीक्षण

News Desk

परोपकार परम धर्म : 10 वर्षों से रक्तदान कर रहे युवा पत्रकार की प्रेरणादायक कहानी

News Desk

Leave a Comment