रिपोर्ट : नासिफ खान
ऑल इंडिया मजलिस एतिहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमेटी ने इंदौर में बैठक कर इंदौर उज्जैन संभाग में जिलों के अध्यक्ष महामंत्री की नियुक्ति कर संभाग में अपनी दस्तक दी। ऑल इंडिया मजलिस से तिहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमेटी के मेंबर असलम खान ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऑल इंडिया मजलीश एतिहादुल मुस्लिमीन की मध्य प्रदेश कोर कमेटी की बैठक कर संभाग में प्रत्येक जिलों के अंदर अध्यक्ष महामंत्री की नियुक्ति कर अपनी पार्टी का आगाज किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरोज आजम कांग्रेस के आगरा जिला के जफर मुल्तानी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में आकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही इंदौर शहर अध्यक्ष पद पर शेख शहजाद और इंदौर जिला अध्यक्ष के रूप में आरिफ पटेल सेठ को नियुक्त किया गया। इंदौर शहर में प्रत्येक वार्डों में भी कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां प्रदान की गई। मध्य प्रदेश कोर कमेटी के जबलपुर के सरफराज खान साहब भोपाल से ताहिर अनवर साहब खंडवा से उमर खान साहब सेंधवा से हारून शेरी और सभी संभाग के जिलों के कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।