News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

लालगंज पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 2 महिला समेत 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली : लालगंज कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चोरी, चेन स्नेचिंग, छिनैती सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग के गिरोह का भांडाफोड़ किया है। जिसमें 2 महिला 6 को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी का सामान व घटना प्रयुक्त गाड़ी भी पुलिस ने बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस ऑफिश के किरण हाल में एएसपी संजीव सिन्हा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की लालगंज थानाक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र में होने वाली चोरी व चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो महिला समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र के ही रहने वाली बानो पत्नी मोहम्मद शमी ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायती पत्र दिया कि, वह गांधी चौराहे से चिकमंडी के लिए ई-रिक्शा में बैठने आई, तो कुछ अज्ञात महिलाएं एवं अज्ञात पुरुष ई-रिक्शा में बैठने के लिए झगड़ने लगे और आपस में धक्का मुखी करने लगे। इस बीच उनके गले से सोने की चेन उक्त अज्ञात लोग चोरी करके फरार हो गए, जिसको लेकर पीड़ित ने थाने पर शिकायत की गई थी। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचकर अभियुक्त, सुमन उर्फ नीलम, रेशमा बिरजू उर्फ चुलबुल, आकाश कन्हैया प्रसाद, मनोज कुमार को चोरी के समान के साथ थानाक्षेत्र के तौधकपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

जिनको थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। यह शातिर गैंग चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ भीड़भाड़, बाजार या मंदिर में जाकर महिलाओं की निगरानी कर मौका पाकर सोने का सामान, चैन, झुमका आदि चुरा लेते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत वाले बाल्हेमऊ मंदिर में कई महिलाओं के साथ चोरी करने के लिए प्रयास किया, लेकिन पुलिस की उपस्थिति की वजह से यह लोग असफल रहे। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त गोरखपुर, आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं। जिनके पास से एक सोने की चेन,9475 रुपए व एक स्कॉर्पियो बरामद की गई है।

Related posts

खंड शिक्षा अधिकारी सलोंन द्वारा 42 विद्यालयों का लगभग रोका गया वेतन

Manisha Kumari

बेंगाबाद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

निर्माणाधीन मकान में लाखों रुपए के सामान की चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment