> भण्डारे में मामूली बात को लेकर आरोपियों ने गंभीर घटना को दिया अंजाम
> हत्या के सभी तीन आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिम आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन 2 महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 2 महोदय श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा शहर में बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में एसीपी महोदय परदेशीपुरा श्री नरेन्द्रसिंह द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा को पृथक से टीम गठित कर आरोपी की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 01/03/2025 को थाना परदेशीपुरा पर फरियादी देवेन्द्र लकवाल निवासी कुलकर्णी भट्टा इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 28/02/2025 व 01/03/2025 की मध्यरात्रि करीब 10.00 बजे सार्वजनिक भण्डारे में मेरा भाई धर्मेन्द्र सेव लेकर आया था जिससे संजय ने सेव मांगी फिर मैंने संजय के भाई अभिषेक को बोला कि तेरे भाई को समझा लेना वह मेरे भाई के साथ गाली गलोज कर रहा था। खाना खाने के एक घण्टे बाद समय करीब 11.30 बजे मेरा भाई मुझसे बोला कि मेरी चप्पलें भण्डारा खाते समय वहीं रह गई है मैं लेकर आता हूँ मैं भाई के पीछे गया देखा कि संजय, अभिषेक व अभिषेक के साले आकाश तीनों मेरे भाई को कालर पकड़कर मारपीट कर रहे थे और कह रहे थे मादरचोद आज तुझे खत्म कर देंगे। संजय और आकाश ने मिलकर मेरे भाई को पकड लिया और अभिषेक ने एक धारदार चाकू से मेरे भाई धर्मेन्द्र के पेट में मार दिया जिससे मेरे भाई का खून निकल आया और आँते बाहर आ गई थी मैं अपने भाई को बचाने के लिये गया तो आकाश बोला कि जीजा इस मादरचोद को भी मार दो तो में वहाँ से अपनी जान बचाकर नाले तरफ भागा फिर मैं थोडी देर बाद अपने भाई को देखने वापस आया जो मेरा भाई गली में बेहोश पड़ा था मैंने लोगों की मदद से मेरे भाई धर्मेन्द्र को ईलाज के लिये एमवाय अस्पताल पहुँचाया जहाँ भाई धर्मेन्द्र की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 103 (2), 296, 3 (5) BNS 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध विवेचना के दौरान मामले में तीनों आरोपिगण (1) संजय पिता कुंदनलाल बांगर उम्र 28 वर्ष निवासी कुलकर्णी भट्टा इन्दौर, (2) अभिषेक पिता कुंदनलाल बांगर उम्र 24 वर्ष निवासी कुलकर्णी भट्टा इन्दौर व (3) आकाश पिता संतोष भावसार उम्र 21 वर्ष निवासी कुलकर्णी भट्टा इन्दौर को गिरफ्तार किया गयाऔर आरोपी संजय व अभिषेक से घटना में प्रयुक्त कुल दो चाकू जप्त किये गये हैं। आवश्यक विवेचना / अनुसंधान पूर्ण कर आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त पुलिस कार्यवाही में थाना परदेशीपुरा की टीम थाना प्रभारी आर डी कानवा, उनि दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक आशीष कुशवाह, देवेन्द्र यादव, आरक्षक गौरव शर्मा व जैवेन्द्र गुर्जर की अहम भूमिका रही है।