News Nation Bharat
झारखंडराज्य

हजारीबाग में बढ़ते चोरी के मामलों पर आजसू नेता संजय कुमार मेहता ने उठाई आवाज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पीड़ित परिवारजनों से मिले, एसपी-डीएसपी से वार्ता कर चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की

जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए : संजय मेहता

हजारीबाग में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हाल ही में सिंदूर में जिला परिषद सदस्य मुकेश के घर हुई सनसनीखेज चोरी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। इस वारदात में चोरों ने ना सिर्फ घर में लूटपाट की बल्कि घर की एक महिला सदस्य पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल महिला का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है।

इस घटना को लेकर आजसू नेता संजय कुमार मेहता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से बात की। उन्होंने हजारीबाग एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी से संपर्क कर चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।

संजय कुमार मेहता ने कहा कि हाल के दिनों में हजारीबाग में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए और चोरी की वारदातों पर तत्काल रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि, चूंकि घटना को अंजाम देने के दौरान महिला पर हमला किया गया जो गंभीर रूप से घायल हो गईं और मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए यह एक गंभीर मामला है। पुलिस को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ना चाहिए और समाज के लोगों को भयमुक्त करना चाहिए।

Related posts

पूर्वी टुंडी प्रखंड के सुंदरपहाड़ी व भुइयां नवाटाँड़ में पुलिया का शिलान्यास सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा किया गया

Manisha Kumari

पुलिस ने मछली से लदे एक ट्रक में 2 करोड़ रुपए के गांजा के साथ दो ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन, निरीक्षण और बैठक

News Desk

Leave a Comment