फिल्मी दुनिया में आप सभी ने कई अभिनेता और अभिनेत्री के स्ट्रगल के दिनों के बारे में सुना होगा, कई ऐसे भी सुपरस्टार है. जिनको आते ही सफलता मिली, पर कुछ ऐसे भी कलाकार मौजूद थे जिनको अपनी पहचान बनाने के लिए अलग ही छाप छोड़नी पड़ी। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी लोग मौजूद हैं जिन्हें अपने पेरेंट्स की वजह से कम मेहनत कर बड़ा मुकाम हासिल किया।
पर हम आज आपको उस शख्सियत से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके पास अपनी शुरुआती दिनों पर बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक भी नहीं हुआ करता था। जिसकी वजह से वह अभिनेत्री अपने बर्थडे पर केक के स्थान पर रसगुल्ला से अपना बर्थडे खुशी-खुशी मानती थी।
फिल्म इंडस्ट्री में आपने कई किस्से एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में सुना होगा, जिन्होंने काफी स्ट्रांग गर्ल के बाद ऊंची मुकाम हासिल की। उनमें से एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जो बचपन गरीबी में गुजर आज वह करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। उनकी हालत ऐसी थी कि बर्थडे पर वह केक की जगह रसगुल्ला काट कर उस खास दिन को सेलिब्रेट किया करती थी, लेकिन उनकी किस्मत यूं बदली की आज वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है।
उतार-चढ़ाव हर किसी के जीवन में लगा रहता है। वहीं, बुरा समय भी किसी को कभी भूला नहीं चाहिए। यह जीवन का वह हिस्सा होता है, जो हमें अच्छाई और बुराई में फर्क करने के साथ ही दुनिया को समझने का मौका देता है। आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस का नाम…

अपनि धाकड़ एक्टिंग के दम पर नाम कमाने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा है
जी हां हम जिस अदाकारा की बारे में बात कर रहे हैं. वह और कोई नहीं अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार लुक के दम पर नाम कमाने वाली जानी-मानी अदाकारा परिणीति चोपड़ा है, जिन्होंने बचपन में केक की बजाय रसगुल्ला काटा है। इस बात का खुलासा हाल ही में उन्होंने मीडिया एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा. कि, “मेरा बचपन कुछ खास नहीं गुजरा है। फैमिली की फाइनेंसियल कंडीशन काफी खराब थी। पापा के पास इतने पैसे नहीं होते थे. कि, वह मेरे जन्मदिन के लिए बर्थडे केक ला सके। इसके बदले वह बाजार से रसगुल्ला ले आते थे। हां, कभी-कभी वह रसमलाई भी लेट थे। मैं उसे खुशी-खुशी काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया करती थी।
कम समय में बनाया बड़ा नाम
परिणीति चोपड़ा ने अपनी दमदार एक्टिंग और बेशुमार खूबसूरती के दम पर बहुत ही कम समय में सफलता हासिल की है। अपने मेहनत के चलते उन्होंने खूब नाम कमाया है। अब तक वह फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट और सुपरहिट मूवी दे चुकी है। जिनमें लेडीज वर्सिज लकी बहल, इशकजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, किल दिल, ढिशुम, केसरी, साइन जैसी फिल्में शामिल है।

आप सांसद राघव चड्ढा संघ रचाई शादी
अगर बात की जाए परिनिधि के पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग शादी रचाई। हालांकि, वह इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ली हुई है। वहीं, नेटवर्थ की बात करें तो वह तकरीबन 60 करोड़ की मालकिन है।