News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डैफोडिल्स बचपन एवं डैफोडिल्स एकाडेमी में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : ललित प्रसाद


केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स बचपन एवं डैफोडिल्स एकाडेमी में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने राधा-कृष्ण की तस्वीर पर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया। इस समारोह में लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्रा एवं अभिभावको ने उपस्थित होकर होली मिलन समारोह का जमकर आनंद उठाया। डैफोडिल्स परिवार की ओर से उपस्थित छात्र-छात्रा, अभिभावक एवं सभी जनमानस के लिए मिठाई, नमकीन, पकौड़ी, जलेबी , कांजीबड़ा, आलूचप, मलाई कुल्फी,आदि की व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। विद्यालय की तरफ से छात्र-छात्राओ के बीच अबीर, गुलाल, रंग, आकर्षक टोपी, पिचकारी, स्टीकर आदि का वितरण किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी विद्यालय संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर) की तस्वीर को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किए। इस पावन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने उपस्थित सभी लोगो  को होली की मंगलमय शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला एक महान पर्व है। उन्होनें सभी को मिलजुलकर रहने का आव्हान किया। होली मिलन समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

अपने ही परिजन से परेशान है मां- बेटी, जान माल की सुरक्षा का लगायी गुहार

News Desk

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में निःशुल्क बाल हृदय जाॅच शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हंगामा करने वाले कार्यकर्ता बंटी टापीया को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment