इंदौर : थाना परदेशीपुरा नगरीय इंदौर (म.प्र.) इंदौर शहर मे आगामी त्यौहारो को दृष्टीगत रखते हुए अपराधियों पर नियत्रंण एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इंदौर, श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय, श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह के व्दारा दिये गये है।
उक्त निर्देशो के पालन मे आज दिनांक 11.03.2025 को थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल्य लाल गली परदेशीपुरा में मोहल्ला समिति एवं शांति समिति की बैठक ली गई, बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग परदेसीपुरा श्री नरेंद्र रावत, थाना प्रभारी थाना परदेसीपुरा आर.डी. कानवा एवं बीट स्टाफ तथा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पार्षद, मस्जिद के इमाम मीटिंग में उपस्थित रहे, मीटिंग में शासन प्रशासन के आगामी त्योहारों के संबंध में दिशा निर्देश बताए गए, आगामी त्यौहार पर क्या करना है एवं क्या नहीं करना है के संबंध में मोहल्ले के नागरिकों को सचेत किया गया आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व के चाकूबाज एवं बदमाशों पर –
(1) धारा 141(1) (क) के 2 प्रकरण
(2) धारा 129 के 02 प्रकरण
(3) 126(ब), 135(3) के 02 प्रकरण।
(4) 170 के 05 प्रकरण कायम किए गए।
(5) पूर्व अपराधियों 05 को रेड नोटिस तामील कराए गए।
(6) 24 टू व्हीलर मोटरसाइकिल बिना नंबर की पकड़ी गई जिन पर चालानी कार्रवाई।