रिपोर्ट : अविनाश कुमार
कथारा ओसीपी के तहत एनसीआरएपी (NCRAP) योजना के अंतर्गत आयोजित मेगा ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खेलों को टीम वर्क, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस के विकास का एक माध्यम बताया।

टूर्नामेंट में क्षेत्र की विभिन्न टीमें भाग ले रहीं हैं और उद्घाटन मैच में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। स्थानीय दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है।