- 19 तारीख को निकलने वाली गैर को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए इंदौर में तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, आने वाली रंग पंचमी को लेकर
रिपोर्ट : नासिफ खान
कलेक्टर आशीष सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, कमिश्नर संतोष सिंह, एडिशनल सीपी अमित सिंह अन्य आला अधिकारी अफसरों के साथ मल्हारगंज से खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा का पैदल निरीक्षण किया। इस बार पुलिस प्रशासन ने महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया गैर की करीब 4 किलोमीटर के रूप को 8 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में पुलिस की निगरानी होगी उसके लिए 10 फीट ऊंचे निगरानी मंच लगाए गए है। बड़ी तादात में पुलिस बल और सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे, इस बार भी गैर में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री की आने की संभावना है।