News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडरमा में बालिका मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो ने बाल तस्करी के खिलाफ सभी स्टेकहोल्डर को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही, साथ ही गांव में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। सहायक शिक्षक सुनीता कुमारी ने बाल विवाह के खिलाफ़ एकजुटता दिखाते हुए मिलजुल कर इसे समाप्त करने की और आगे बढ़ाने की बात कही। सुनील कुमार टुडू ने बाल मजदूरी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बाल मजदूरी, बाल तस्करी तथा बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहयोगिनी के रवि कुमार राय ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत यदि किसी भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना देना है तथा टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय कॉल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से बच्चों के बीच जागरूकता का कार्य किया गया तथा बाल तस्करी के खिलाफ शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Related posts

हरदोई में किसान ने अपनी दो बकरियों का मनाया बर्थडे, 300 लोगों को दिया न्योता

Manisha Kumari

नसीराबाद थानाक्षेत्र एक गांव की रहने वाली युवती को भगा ले जाने के मामले में आरोपियों पर ठोस कार्यवाई न होने पर एसपी से की शिकायत

News Desk

इंदौर के 207 प्राइवेट स्कूल होंगे बंद, 31 हजार बच्चों का भविष्य अधर में

Manisha Kumari

Leave a Comment