News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जेनरल असिस्टेण्ड मजदूरों के लाभ के लिए कैडर स्कीम में संशोधन किया जाय : पंकज महतो

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड कोलियारी मजदूर यूनियन सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार महतो ने कोल इंडिया के एमपी एण्ड आईआर विभाग गौतम बनर्जी के नाम सीसीएल बीएंडके क्षेत्र मे ज्ञापन दिया। पत्र मे माध्यम से कहा कि जेबीसीसीआई -XI के चौथे स्टैण्डराइजेशन कमिटि की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोल इंडिया लिमिटेड के सभी अनुषंगी कम्पनियों में कार्यरत केटेगरी-1 जेनेरल मजदूर को जेनरल असिस्टेन्ट कहा जाएगा। इसके लिए श्री महतो ने श्री बनर्जी को बधाई दिया है। कहा कि सिर्फ नाम बदलने से मजदूरों को लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए “कैडर स्कीम” में भी बदलाव करना होगा। यदि कैडर स्कीम में बदलाव नहीं होता है, तो इससे केटेगरी-1 जेनरल मजदूरों को नुकसान होगा। कहा कि “जेनरल असिस्टेण्ड” के लिए नया कैडर स्कीम बनाया जाए या बने हुए कैडर स्कीम में तत्काल संशोधन किया जाय ताकि जेनरल असिस्टेण्ड मजदूरों को लाभ मिल सकें।

Related posts

जन आशीर्वाद यात्रा में संजय को मिल रहा भरपूर समर्थन

Manisha Kumari

बेवफा चाय वाले की नशीली चाय पीकर क्यो हो जाते हैं लोग आदी, संदेह के घेरे में चायवाला

Manisha Kumari

राऊ विधायक मधु वर्मा को आया हार्टअटैक, अस्पताल में भर्ती

News Desk

Leave a Comment