रायबरेली में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की मनमानी के चलते,खंड शिक्षा अधिकारी सलोंन की उदासीनता के चलते पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवली महिमा के हेडमास्टर जिन बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी है और उन्हें अच्छी शिक्षा और एक नया रास्ता देने का जिम्मा मिला है। उनसे विद्यालय की जिम्मेदारी अब संभाली नहीं जा रही है क्योंकि यहां काफी दिनों से स्कूल में शिक्षकों का आपसी मन मनमुटाव, तांडव और तू तू मैं मैं की वजह से बच्चों की पढ़ाई में बाधा बन रही है। सरकार से लाखों रुपए पाकर भी अपने कर्तव्य से सरकारी विद्यालय के शिक्षक दरकिनार होते जा रहे हैं। जब मर्जी विद्यालय आना और चले जाना, आम बात हो गई है, हद तो तब हुई जब समय पर विद्यालय न खुलने से बच्चे सड़क पर घूमते रहते हैं। जानकारी अनुसार पर पता चला है, और खुद बच्चों ने भी बताया है। विद्यालय का बुरा हाल, कहा कई दिनों समय से विद्यालय नहीं खुल रहा है। हम लोग घंटों इंतजार के बाद चले जाते हैं। अपने अपने घर, पढ़ाने की जगह आपस में लड़ते रहते हैं। अध्यापक, इससे पहले भी बच्चों के मध्यान्ह भोजन को सड़क पर फेंकने का मामला भी आया था। पूरा मामला सलोन विकास क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवली महिमा का है। इस पूरे मामले पर जब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर नहीं लगा।