ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो किशोरों में एकबकी मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार बता दें कि थाना क्षेत्र के खोजनपुर निवासी निशांत पाण्डेय उम्र 13 वर्ष शनिवार को सुबह करीब 11 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर गाँव के अपने दोस्त युवराज 16 वर्ष पुत्र अमित कुमार के साथ ऊंचाहार कस्बा आया था। तभी ऊंचाहार सलोंन मार्ग पर गंदा नाल पुल के पास एक डंफर ने कुचल दिया, जिससे निशांत पान्डेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युगराज को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उधर खोजनपुर गांव के ग्राम प्रधान सुधीर गुप्ता समेत सैकड़ों इस हादसे से आक्रोशित है। कोतवाल कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में शामिल डंफर की हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।