यूपी के कासगंज जिले के गंज डुंडवारा क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहाँ शराब की ज्यादा बिक्री को आँफर दे कार पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। लाउडस्पीकर से शराब को लेकर किए जा रहे प्रचार से शहर के युवा शराब के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। गंज डुंडवारा सहित सनौडी, रम्पुरा व आस पास गांवो मे खुलेआम शराब का प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रतिबंध के बाद भी सार्वजनिक रूप से प्रचार कर नियमो की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
शराब की बिक्री ज्यादा करने के लिए कार पर लाउडस्पीकर लगा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर तीन दिन यानी 29,30,31 मार्च के लिए अंग्रेजी व देशी शराब के फुल, हाफ, क्वाटर पर लुभावने आँफर प्रस्तुत किए जा रहे है।