News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने
किया ओवल स्पोर्ट्स,बैडमिंटन अकादमी का उदघाटन, खिलाडियों की मिलेंगी ये सुविधाएं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची के बरियातू ( डीआईजी ग्राऊंड) में ओवल स्पोर्ट्स, बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन, क्या है अकादमी की खासियत, जानिए, इस रिपोर्ट में

रिपोर्ट : मोहन कुमार


रांची के बरियातू ( डीआईजी ग्राऊंड) में ओवल स्पोर्ट्स,बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बड़कागांव के विधायक  रोशन लाल चौधरी , एनके डे (BARD चेयरमैन) एवं जाड़ो उरांव भी उपस्थित थे। Oval Sports बैडमिंटन अकादमी में इंटरनेशनल फैसेलिटीज के साथ 6 उच्च क्वालिटी के वुडेन फ्लोरिंग के कोर्ट्स हैं। सारे कोर्ट्स को सॉफ्ट स्पोर्ट्स लाइट्स से सुसज्जित किया गया है। जहां बताया गया कि काम्प्लेक्स में उच्च क्वालिटी के कोचेस के द्वारा कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यहाँ के कोच राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और काफी ट्रॉफियां भी हासिल की हैं। यहाँ भी फिटनेस के प्रति सजग लोग घंटे के हिसाब से भी कोर्ट बुक कर के खेल सकते है। रेगुलर बैडमिंटन खेलना एक बहुत ही स्वास्थवर्धक हैबिट भी है।

अकादमी के संस्थापक सुकेश कुमार जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, विगत 12 वर्षों से बैडमिंटन खेलते आये है। आज की युवा पीढ़ी जो की मोबाइल और डिजिटल प्रोडक्ट्स पर अपना कीमती समय बर्बाद करते हैं। Oval sports के माध्यम से रांची में खेल और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है, और उम्मीद है की आने वाले वर्षों में यहाँ से उच्च दर्जे के खिलाडी उभर कर आएंगे। इस बैडमिंटन अकादमी के हेड कोच विनय कुमार महतो हैं जो राज्य और देश स्तर पर काफी प्रतिस्पर्धाओ में जीत हासिल कर चुके हैं। ओवल स्पोर्ट्स का उदेश्य रांची में खेल कूद की अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध करना है। भविष्य में ऐसे और भी कई प्रोजेक्ट्स आने की प्लानिंग चल रही है।

Related posts

रायबरेली : टीकाकरण अब और भी सुदृढ़ होगीं सुविधाएं

Manisha Kumari

क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा चेन स्नैचर गिरफ्तार, एक मौके से फरार

Manisha Kumari

फुसरो मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment