News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आयुष मौर्य

पंचशील पी0जी0कॉलेज‌ इटौरा बुजुर्ग रायबरेली में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत चल रहे विशेष शिविर के सप्तम एवं अंतिम दिवस में कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत के माध्यम से हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने क्रीड़ा प्रभारी संदीप कुमार जी के निर्देशन में योगाभ्यास किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में जाकर सड़क जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया। जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों को सड़क जागरूकता तथा यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। प्रेम शंकर ने विशेष शिविर के सातों दिनों की आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह शिविर केवल एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास है। स्वयंसेवकों ने भी सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभव बताए। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति एवं महिला जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रमेश ऊँचाहार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों एवं टोली को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। इसी प्रकार से समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के अंदर सामाजिक भावना का विकास होता है।

विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव जी ने स्वयंसेवकों द्वारा विशेष शिविर के अन्तर्गत किये गये समस्त कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ0 संतोष कुमार विश्वकर्मा ने किया तथा अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हरीश चंद्र मौर्य ने सभी स्वयंसेवकों को गीत के माध्यम से उत्साहित किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हमेशा इसी तरह की भावना “स्वयं से पहले आप” की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। राजेश कुमार, स्वीटी सिंह, बबलू मौर्य कार्यक्रम में आदि उपस्थित रहे।

Related posts

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती

Manisha Kumari

मेरा बचपन प्ले स्कूल करगली में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Manisha Kumari

सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन पाठक के निधन पर शोक की लहर

News Desk

Leave a Comment