धुर्वा स्थित सखुआ बागान मंदिर प्रांगण में बाबा शिरोमणि चौहरमल की प्रतिमा लगाने हेतु किया गया शिलान्यास
रिपोर्ट : मोहन कुमार
गौरया एवं राह बाबा धर्मार्थ न्यास कमिटी के द्वारा रांची के धुर्वा स्थित सखुआ बागान मंदीर प्रांगण में चैत्र नवरात्र के शुभ दिवस पर माता शितला और बाबा शिरोमणि चौहरमल की प्रतिमा लगाने हेतु शिलान्यास किया गया। जिसका शिलान्यास पूजा कमिटि के वरिष्ठ आरएन प्रसाद और पूजा कमिटि के सचिव इन्द्र देव पासवान के द्वारा किया गया। मौके पर पुजा कमिटि के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं पूजा कमिटी के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई। जिसकी अध्यक्षता कमिटी की अध्यक्ष नीतू देवी ने की। बैठक में बाबा चौहरमल की प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया गया, साथ ही संगठनात्मक बिदुओं पर चर्चा के साथ कई अहम निर्णय भी लिए गए।

बैठक में प्रदीप पासवान, लाल बाबु पासवान, राजेश कुमार, हरि नारायण पासवान, लक्ष्मण पासवान, विनोद पासवान, दिनेश पासवान, मोहन पासवान, उमेश पासवान, बबन पासवान सहित अन्य मौजूद थे।