रायबरेली में रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिन पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सोमवार को जनपद के रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे राजकीय, रेलवे पुलिस उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रेलवे लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अमित सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, अभियुक्तों में कृष्ण यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र रामसुंदर निवासी सैठा रोड बलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी, सचिन गौतम उम्र 22 पुत्र रामखेलावन निवासी पितई का पुरवा खुशखुशवपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों पर बीएनस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए, अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल व अन्य वस्तुएं बरामद हुई है। अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 के पश्चिमी छोर के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं, जो ट्रेन में घूम फिर कर यात्रा करने वाले यात्रियों व महिला तथा पुरुष के पर्स व मोबाइल लैपटॉप आदि चोरी व वह लूट की घटना को अंजाम देते हैं।