News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

बागपत में छेड़छाड़ को लेकर खूनी संघर्ष, दस लोग गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बागपत के निवाडा गांव में ईद के मौके पर जमकर बवाल हुआ। जहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ दोनों पक्षों की तरफ से चले लाठी डंडे और पथराव में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाडा गांव का है। जहां ताहिर और आशु पक्ष के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। ताहिर पक्ष का आरोप है कि आशु पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ की जिसके बाद कहा सुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई। वहीं आशु पक्ष के लोगों का कहना है कि बच्चों के विवाद में ताहिर पक्ष के लोगों ने मारपीट की। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से चले लाठी डंडे ईंट पत्थर में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने आनंन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं कोतवाली में घायलों को लेकर पहुंचे लोग खुद ही हाथों में उठाकर अस्पताल ले जाते दिखे। अब पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बुरखे मे ड्रग छुपाकर तस्करी करने वाली महिला के साथ एक युवक गिरफ्तार

Manisha Kumari

बेरमो प्रमुख गिरिजादेवी की भतीजी ने UPSC मे सफलता प्राप्त किया, मोनिका पटेल को 708 वां स्थान मिला

Manisha Kumari

केबी कॉलेज बेरमो ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Manisha Kumari

Leave a Comment