भारत और चीन के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दोनों देशों की समृद्ध संस्कृति का शानदार प्रदर्शन हुआ। इस अनोखे “महामुक़ाबले” में भारतीय और चीनी परंपराओं से जुड़े कई दिलचस्प पहलू आमने-सामने आए।
इस कार्यक्रम का मकसद यह दिखाना था कि भले ही भारत और चीन की संस्कृतियां अलग दिखती हों, लेकिन उनमें गहरा जुड़ाव है। यह महामुक़ाबला सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि दोस्ती और आपसी समझ को मजबूत करने की एक कोशिश भी है। तो, आखिर इस महामुक़ाबले का विजेता कौन रहा? जानने के लिए देखिए यह खास प्रस्तुति!