केंदुआ : केंदुआडीह थानां अंतर्गत गोधर स्थित चौहान बस्ती में रिलांयस टावर के समीप बीती मध्य रात अज्ञात अपराध कर्मियों ने डीजे संचालक मनोज दास के गोडाउन का ताला तोड़ लाखों के साउंड सिस्टम सामग्री चुरा ले गए एवं वाटरबोर्ड कैम्पस सहित कई स्थानों में ले जाकर फेक डाला। चोरी गए सामानों में 1 सर्फी लाईट तीन पेटी, 2 साउंड मशीन 9 पीस, 3 स्टेप्लाइज्रर 3 पीस, 4 कोडलेश माईक 6 पीस, 5 तार, 6 पार्क लाईट, 2 पेटी, इत्यादि अन्य सामान शामिल है। जिसका कुल कीमत लगभग 12,00000 बारह लाख रु. बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

वही इस सबंध में भुक्तभोगी मनोज दास के लिखित शिकायत के आधार पर केंदुआडीह पुलिस ने थानां कांड सं० 51/2025 दिनांक 02/04/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 334 (1) 303(2) 2023 के अंतर्गत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई कर चोरी गए सभी सामान में बरामद कर लिया है। वही सूत्रों का कहना है कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं मे वृद्धि हो रही है जिसके प्रति दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।