रिपोर्ट : समीर अली
शुजालपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से उनके भोपाल निवास पर मनाया गया। उनके समर्थक उनका जन्मदिन मनाने शुजालपुर, कालापीपल, शाजापुर व आष्टा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों से उनके निज निवास भोपाल पहुँचे। जहाँ सभी समर्थकों द्वारा उनका जन्मदिन केक काटकर, साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर व आतिशबाजी कर मनाया गया। ज्ञात हो कि जोशी का किसान आंदोलन में मंच टूट जाने के कारण पैर फ्रेक्चर हो गया था। जिस कारण से इस बार उनका जन्मदिन शुजालपुर की जगह उनके भोपाल निज निवास पहुँचकर मनाया गया। जहाँ उनके समर्थको ने शुजालपुर नगर में उनके जन्मदिन पर शुजालपुर मंडी व सिटी सहित अंचल में फ्लेक्स लगायें तो कहीं उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना भी हुई तो मस्जिद में दुआओं का एहतमाम भी किया गया। उनकी लंबी उम्र के लिए व उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ हर्षोल्लास से उनका जन्मदिन मनाया गया। उनके जन्मदिन में जहाँ शुजालपुर से कई समर्थक पहुँचे। साथ ही कालापीपल पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजब सिंह पंवार, पूर्व मंडी अध्यक्ष अकोदिया एलम सिंह परमार, पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा कैलाश परमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।