ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में बुधवार को बार्डर पर स्थित फुरसतगंज मे बने एफडीआई संस्थान में सीबीएसई मुख्यालय के सहयोग से सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्यों का “एक्सपोजर विजिट” आयोजित किया गया। इस विजिट मे रायबरेली,अमेठी,प्रतापगढ़, बहराइच आदि जिलो मे अवस्थित सीबीएसई बोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।
यह विजिट स्कूल के प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ऐसे संस्थानो से संबधित जानकारी के लिए था, जो स्किल शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण काम कर रहे है। इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारी निदेशक सुनील द्विवेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति वोकेशनल शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। जैसा कि शिक्षा नीति कहती है कक्षा 6 से आगे स्कूल मे स्किल शिक्षा अनिवार्य है। इसी को ध्यान मे रखते हुए इस विजिट का आयोजन किया गया है। जिससे स्कूल प्रधानाचार्य यह जान सके कि उनके आस पास के संस्थान किस स्किल की शिक्षा दे रहे है एवं वे अपने स्कूल के लिए इन संस्थानो से किस प्रकार की सहभागिता कर सकते है। यह विजिट विभिन्न विद्यालयो से आए प्रधानाचार्यों को फुटवियर एवं फ़ैशन के क्षेत्र मे हो रहे नए प्रयोग एवं तकनीकी से रूबरू कराएगी। जिसे वे अपने छात्रो के साथ साझा करेंगे और छात्रो को सेवा रोजगार तथा व्यासयपरक शिक्षा के नए आयामों से अवगत कराएंगे। इस विजिट के माध्यम से एफ़डीडीआई एवं सीबीएसई छात्रो को नवीनतम कौशलपरक पाठ्यक्रमो के लिए प्रेरित कर सकेंगे ताकि उनके सुनहरे भविष्य की आधारशिला रखी जा सके।
इस कार्यक्रम के दौरान एफ़डीडीआई के कार्यकारी निदेशक ने यह भी बताया की वे छात्र जो इस वर्ष की इंटर की अथवा स्नातक की परीक्षा मे शामिल हुए है वे एफ़डीडीआई की वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता तथा रुचि के अनुसार संबधित कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करा कर हमारे रोजगार उन्मुख कौर्सेस मे एड्मिशन प्राप्त कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि एफ़डीडीआई मे प्रवेश कि अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है रखी गई है।