गोमिया : गोमिया स्वांग के महावीर स्थान मंदिर मे आयोजित 30 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक पांच दिवसीय 1008 रूद्र महायज्ञ मंडप में परिक्रमा करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु परिक्रमा में भाग ले रहे हैं.

कॉलोनी के महिला पुरुष बच्चे बच्चियों शामिल हो रहे हैं यज्ञ स्थल वेद पूजन आचार्य संजय पाण्डेय सहयोगी राहुल पाण्डेय, बिट्टू पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय जी ने कराया। जबकि इस यज्ञ की शुरुआत की रात से ही कथा वाचिका परम पूज्य साध्वी लक्ष्मी रामायणी श्री वृंदावन धाम) से प्रवचन कार्यक्रम लगातार चल रहा है। यज्ञ में मंदिर पुजारी आदित्य पाण्डेय एवं बाहर के शहरों से पुजारी और पुरोहित आदि आए हुए हैं।यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष बिट्टू कुमार, कोषाध्यक्ष संजय सिंह उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, उपसचिव मनोज कुमार चौहान उपकोषाध्यक्ष शंकर रवानी समेत यज्ञ समिति के लोग शामिल हैं.