News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धुर्वा स्थित शहीद मैदान में डिज्नीलैंड मेले का उदघाटन, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास इंतजाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM


हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने डिज्नीलैंड मेले का किया उदघाटन 

रिपोर्ट : मोहन कुमार

रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में बुधवार से डिजनीलैंड मेला शुरू होगा। डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने किया। उदघाटन कार्यक्रम में धुर्वा वार्ड 40 की पार्षद सुचित्रा रानी सहित मेला प्रबंधन के लोग मौजूद थे। मेला विधिवत रूप से 13 अप्रैल रविवार से जनता के लिए खुलेग। मेला 50 दिनों तक चलेगा। संचालक कृष्ण कुमार शॉ और मेला के प्रबंधक अजीत झा, पप्पा दास और ऋषिकेश सिन्हा ने बताया गया कि डिज्नीलैंड मेला में 90 स्टॉल लगाए गए हैं। यहां चप्पल, बैग, पर्स, क्रोकरी, अचार, ज्वेलरी, खिलौना आदि मिलेंगे।उन्होंने  बताया कि मेले में खरीदारी के साथ खान-पान और मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. बच्चों और महिलाओं को ध्यान में रख कई तरह के झूले लगाए गए हैं.

इसमें ब्रेक डांस, टोरा- टोरा, इंडियन हेलीकॉप्टर, रॉलोर, कोस्टर स्कॉर्पियो, मिकी माउस बेबी ट्रेन ज्वाइंट व्हील, ड्रैगन ट्रेन, वाटर बोटिंग के अलावा कई झूले हैं. डिज्नीलैंड मे लेडीज चप्पल, लेडीज बैग, खिलौने, राजस्थानी चार प्रमुख हैं. मेले में प्रवेश शुल्क 20 रुपए रखी गई है। मेला शाम 4 बजे से रात 10  बजे तक चलेगा।

Related posts

बीएंडके में 9 सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई

Manisha Kumari

पार्क स्ट्रीट के पास बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद

News Desk

सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक की स्थिति नाजुक

News Desk

Leave a Comment