डलमऊ रायबरेली : नगर पंचायत डलमऊ में अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर सभासद ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष द्वारा की गई। सभासद विनोद निषाद द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि निषाद राज पार्क की स्थापना मोहल्ला शेरंदाजपुर महावीरन घाट के पास कराई जाए। सभासद सुनीता जायसवाल ने प्रस्ताव रखा की मोहल्ला शंकर नगर में शीतला के मकान से आजाद के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जाए। सभासद शिवबक्श सोनकर ने प्रस्ताव रखा की थाना चौराहा से डलमऊ कोतवाली तक सड़क बहुत जर्जर है सड़क को बनवाया जाए। सभासद विनीत जायसवाल द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि मुराई बाग कस्बे के चारों रोडो पर तिरंगा लाइट लगवाई जाए । सभासद मोहम्मद शकील अहमद ने प्रस्ताव रखा की बब्बन नाई के मकान वाले रोड व नाली की मरम्मत कराई जाए। सभासद सोनम यादव द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि कृष्णा नगर वार्ड में पेयजल की व्यवस्था सही कराई जाए। सभासद देवानंदनी यादव द्वारा प्रस्ताव रखा गया की सलोंन मोड़ से गोपाल बाबू के घर तक पेयजल पाइपलाइन डलवाई जाए। सभासद राजवती सोनकर द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि सड़क घाट से महावीरन घाट तक जो लाइट लगी है उनकी बैटरी हटाकर विद्युत लाइन से कनेक्शन कराया जाए। जिसे अध्यक्ष के द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया। अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग एक करोड़ की लागत से नाला इंटरलॉकिंग की व्यवस्था कराई जाएगी विभिन्न वार्डों में विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जल्द ही आवास का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के जो पात्र लाभार्थी हैं वह 30 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर ले। इस बैठक में शिव बक्श सोनकर, राजवती, ऋषभ मिश्रा, विनोद निषाद, देवनंदकी, विनीत जायसवाल, श्रीमती रेशमा बानो, मोहम्मद शकील, सोनम यादव, सुनीता जायसवाल, सोहराब अली लिपिक आदि लोग मौजूद रहे।