ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में प्रभावी रूप से आम जनमानस के बीच सक्रिय रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद के लिए जिला अध्यक्ष का चयन किया है और उन्हें संगठनात्मक नियुक्ति पत्र देकर जनपद की कमान सौंपी है।जानकारी अनुसार बता दें कि जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के रहने वाले यहां के समाजसेवी और आम जनमानस में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मुकेश कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना ने रायबरेली का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। मनोनीत किए गए जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि संगठन ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है। उसे पूरे निष्ठा और कर्तव्य के साथ निर्वहन करूँगा बताया कि पूज्य संतों की अभिलाषा के अनुसार तथा धर्म एवं समाज में सहयोग को दृष्टिकोण देखते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला द्वारा यह जिम्मेदारी दी गई है। मठ मंदिर व आश्रमों से समन्वय स्थापित कर धर्म ध्वजा पौराणिक संस्कृति को पुनः स्थापित कर हिंदू समाज के उत्थान में नूतन कीर्तिमान स्थापित करेंगे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना के उज्जवल भविष्य की कामना करूँगा।