रिपोर्ट : समीर अली
कालापीपल पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कालापीपल के एक गांव की है। दोपहर दो बजे 14 वर्षीय छात्रा अपने घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक सचिन घर में घुस आया। उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
माता-पिता के घर लौटने पर पीड़िता ने पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना के उपनिरीक्षक रवि भंडारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।