रिपोर्ट : समीर अली
अकोदिया के शुजालपुर रोड स्थित वार्ड-8 में शुक्रवार को शराब दुकान खोलने का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है। स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार रोहित रणावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान खोली गई तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।
शराब की दुकान का विरोध
वार्ड-8 की पार्षद राधा राठौर और स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से व्यापार और कारोबार प्रभावित होगा। शराबियों की वजह से रोज विवाद की स्थिति बनेगी। शंकरलाल जायसवाल के मकान के पास दीवार से सटी शराब दुकान खोली जा रही है। इसके सामने कई परिवार रहते हैं। छोटे बच्चों में शराबियों को देखकर डर पैदा होगा। इस रोड से शाम को महिलाएं टहलने जाती हैं। सभी वार्डवासियों ने इस पर आपत्ति जताई है। मंत्री इंदर सिंह परमार को शराब दुकान खोलने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार्मिक और रिहायशी क्षेत्रों में शराब दुकान न खोलने का आदेश दिया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान के लिए एनओसी दे दी। आबकारी विभाग ने भी इसकी अनुमति दे दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी महिलाओं और वार्ड पार्षद ने आवेदन सौंपा। उन्होंने मांग की कि रिहायशी इलाके में शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए। मंत्री ने इस बारे में आश्वासन दिया है।