रिपोर्ट : समीर अली
शुजालपुर : प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद शुजालपुर द्वारा किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। नगर पालिका परिषद शुजालपुर द्वारा इस अभियान के पहले चरण में नगर परिषद कार्यालय परिसर में एक सार्वजनिक प्याऊ, जल मंदिर की स्थापना कर इस पहल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। परिषद की अध्यक्ष बबीता परमार ने इस योजना को चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के लिए नोडल अधिकारी जैकी सिंह रोमड़े (सहायक यंत्री) को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि शुजालपुर नगरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल मंदिर स्थापित किए जाएंगे, जिससे आमजन को गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके। जल गंगा संवर्धन अभियान का नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार पार्षद शाहिद पटेल व अन्य पार्षद बड़ी संख्या में मौजूद रहे जल गंगा संवर्धन का शुभारंभ किया।