गोमिया : गोमिया प्रखंड के स्वांग कोलियरी महावीर स्थान में आयोजित 1008 रुद्र महायज्ञ भंडारा एवं भक्ति जागरण के साथ विधिवत समापन हो गया।महायज्ञ के पांचवें दिवस 4 अप्रैल को मंदिर समिति के सौजन्य से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। यहां मां छिन्नमस्ताके जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रुप प्रधान विक्की बनर्जी के नेतृत्व में गायक उर्मी, संगीता, सुमंत, अलबेला शुभम द्वारा गणेश वंदना से प्रारंभ किया। अंबे मां जगदंबे मां जय जय मां, मच गई खली बली, राम जी की निकली सवारी आदि अनेकों भक्ति गीतों व् भजनों से हजारों महिला, पुरुष श्रोता म्यूजिशियन संजय, कारण एवं तबला वादक विक्की बनर्जी ने एक से बढ़कर महाकाल बाहुबली झांकी से सभी लोग विभोर हो उठे।

समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार, सचिव अमृतलाल, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, उपसचिव मनोज कुमार चौहान, उपकोषाध्यक्ष शंकर रवानी सहित सभी सक्रिय दिखे। गोमिया जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राज, समाजसेवी विपिन नायक, संजय पाण्डेय, निर्मल निषाद मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, आचार्य, पुजारी, समाजसेवी, युवक, युवतियां, बुजुर्ग, छोटे बच्चे आदि सबों ने भाग लिया।