News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पेयजल सेवा हेतु ‘प्याऊ’ केंद्रों का उद्घाटन, महिला समिति की प्रेरणादायक पहल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

काथारा क्षेत्र में आमजनों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज विभिन्न स्थानों पर प्याऊ (पेयजल केंद्र) का उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों का उद्घाटन श्रीमती इंदु कुमारी, अध्यक्ष, काथारा महिला समिति द्वारा किया गया। यह आयोजन श्रीमती प्रीति सिंह, अध्यक्ष, अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इन प्याऊ केंद्रों की स्थापना निम्नलिखित स्थानों पर की गई

  1. कॉलोनी नं. 1, काथारा महावीर मंदिर के समीप
  2. महाप्रबंधक कार्यालय, काथारा के निकट
  3. शिव मंदिर, काथारा के समीप
  4. डीएवी स्कूल, सवांग के निकट

इस अवसर पर काथारा महिला समिति की इंदु कुमारी (महाप्रबंधक भाभी जी), निवेदिता तिवारी, सरिता तिवारी, शिखा सिन्हा, संगीता बर्णवाल, श्रीमती सारिका सुमन, रेनूका पासवान, सुनीता पासवान, सुजाता शर्मा सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहीं।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को स्वच्छ व शीतल जल उपलब्ध कराना है। यह प्रयास न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है, बल्कि मानवता के प्रति सेवा भाव को भी दर्शाता है। महिला समिति द्वारा की गई यह अनुकरणीय पहल निश्चित ही अन्य संस्थाओं एवं समाज के लोगों को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करेगी।

Related posts

लावारिश शव का पुलिस की निगरानी में रहमान फाउंडेशन कमेटी ने कराया सुपुर्दे खाख

Manisha Kumari

रांची : पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के समर्थन में लोकहित अधिकार पार्टी का एक दिवसीय महाधरना 30 सितंबर को

News Desk

वरिष्ठ जनों के लिए आयोजित हुआ चिकित्सा सेवा शिविर

News Desk

Leave a Comment