रायबरेली : बड़ोदा यू.पी. बैंक रायबरेली क्षेत्र द्वारा आयोजित रिवार्ड एंड रिकग्निशन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन दविंदर पाल ग्रोवर ने की एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।
चेयरमैन श्री ग्रोवर ने अपने उद्बोधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि ऐसी पहलें बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करती हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार ने भी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए टीम भावना और ग्राहक सेवा पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर सुचि शाखा को वर्ष 2024-25 की सर्वश्रेष्ठ शाखा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शाखा की टीम जिसमे शाखा प्रबंधक रवि कांत मौर्य, अर्जुन मिश्रा, स्नेहलता और पारुल सक्सेना शामिल थे को उनके उत्कृष्ट व्यवसाय, लक्ष्य प्राप्ति और ग्राहक संतुष्टि में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान मिला। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय के सुनील वर्मा एवं संचालन जूही सिंह ने किया।