News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पिछरी में मां दुर्गा की नवपत्रिका व कलश का विसर्जन किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पिछरी पंचायत के बस्ती स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के दशमी में मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर नवपत्रिका व कलश को मंदिर से गाजे बाजे व मां जयकारे के साथ दामोदर नदी में विसर्जन किया गया। जहां आचार्य महादेव बनर्जी, रासविहारी आचार्या, नरेश पांडेय मंदिर, पुजारी पवन पाठक ने यजमान मुकेश मिश्रा द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर पंचायत के हथिया पत्थर स्थित दामोदर नदी में विसर्जित किया गया। पूजा में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग भी शामिल रहे। पूजा समिति के लोगों ने बताया कि यहां मंगलवार दोपहर को महा भण्डारा का आयोजन किया गया है। वहीं शाम को भव्य झांकी व जुलूस के साथ मां की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकालकर दामोदर नदी में विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष गणेश मिश्रा, पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा, विरंची मिश्रा, राकेश मिश्रा, जोगन मिश्रा, पंकज मिश्रा, बजरंगी तपन मिश्रा, रामप्रवेश मिश्रा, धीरज मिश्रा, आलोक मिश्रा, कौशल मिश्रा, विवेक मिश्रा, निकु मिश्रा, रंजीत मिश्रा अखिलेश मिश्रा, लव कुश मिश्रा नितेश ठाकुर आदि मौजूद हुए।

Related posts

दबंगों ने बोलेरो सवार वोडाफोन के कर्मचारियों को लाठी डंडों से पीटा वीडियो वायरल

Manisha Kumari

सीएमपीएफ घोटाला को लेकर सीसीएल सीकेएस का बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

आजसू पार्टी ने मनाया हुल दिवस

News Desk

Leave a Comment