- चोर बेरमो पुलिस को दे रहा है चुनौती, बेरमो पुलिस चोर पकडऩे मे हो रहे नाकाम
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामविलास प्लस 2 रोजगारमुंखी विधालय बेरमो मे लगातार चोरी की घटना को अज्ञात चोरो के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जिससे लेकर विधालय के प्राचार्य रामाशीष चौधरी ने बेरमो थाना में बताया कि 22 मार्च से ही चोरों के द्वारा बिजली की तार सहित अन्य समान की चोरी की गई है। जिसकी जानकारी बेरमो थाना को दिया गया। बताया कि 01 अप्रैल को भी चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही विद्यालय पत्रांक-73/03/25 दिनांक 22.03.25 पत्रांक 80/04/25 दिनाक 03.04.25 पत्रांक 81/04/25 दिनांक 04/04/25 के द्वारा अजात अराजक तत्त्य द्वारा निरंतर विद्यालय संपति को नुकसान क्षतिग्रस्त करने से संबंधित आवेदन दिया गया है। दिनाक 05.04.25 को पूर्वाह्न 07.00 बजे विद्यालय भवन के कमरा संख्या 15,16 तथा मुख्य भवन में बरामदा में संचालित विद्युत वायरिग तथा सीसीटीवी कैमरा वायरिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए तार तथा 05 पखा इत्यादि की चोरी की गई है। विद्यालय सभागार व्यवसायिक 2 पुरानी भवन में भी पूर्व क्षतिग्रस्त किए गए बिजली तारों की चोरी की गई है। विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं तथा शिक्षक निरंतर हो रही घटना से काफी भयभीत है। गर्मी के महिने में बिना बिजली तथा पंखे के शिक्षण निरंतर हो रही घटना से काफी भयभीत है। गर्मी के महीने में बिना बिजली तथा पंचे के शिक्षण तथा विभिज्ञ विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। वही बेरमो थाना मामला दर्ज कर लिया गया है। कांड संख्या 47/2025 है।
बताते चलें कि कुछ दिनो पूर्व चोरी की घटना को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश था जिसे लेकर लोग सड़क पर उतर गये थे। सड़क को जाम कर दिया था। जमसं के कामोद प्रसाद ने कहा कि चोरो के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दे रही है। अभी तक चोर को पकड़ा नहीं गया है। बेरमो मे लोग डर के महौल मे जी रहे हैं। वही चोरो के द्वारा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है।