News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बीमारी से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति का घर में संदिग्ध हालत में फांसी से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। परिवार के लोगों ने बताया कि बीमारी से तंग आकर अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सुगंध खेड़ा गांव का है। आसमा बानो ने बताया कि उनके शौहर सुभान अली बीते कई वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते वह काफी परेशान रहते थे। सोमवार की दोपहर में उन्होंने घर के एक कमरे में छत से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक मृतक काफी समय से पैरालिसिस के साथ ही कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी परेशान थे। जिसका इलाज भी चल रहा था। आज की दोपहर उन्होंने छत के सहारे रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली।

थानाध्यक्ष विन्ध्य विनय शिवगढ़ ने बताया कि परिजनों ने मामला आत्महत्या का बताया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या एक पैरालाइसिस व्यक्ति खुद को फांसी लगा सकता है ? परिजनों के बयान पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Related posts

पांकी विधानसभा में बिछ रहा है पक्की सड़कों का जाल : विधायक शशिभूषण मेहता

Manisha Kumari

रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का छत विछत मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

फुसरो बाजार में एक बार फिर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर चलाई गोली

News Desk

Leave a Comment