News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल जारंगडीह के बंद पड़े भूमिगत खदान के समीप काली मंदिर के पीछे जंगली क्षेत्र में सरहुल पूजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल जारंगडीह के बंद पड़े भूमिगत खदान के समीप व वहाँ स्थित काली मंदिर के पीछे जंगली क्षेत्र में सोमवार को तुलबुल निवासी गेंदों मांझी के बंसजों ने आज बाहा बोंगा सरहुल पूजा किया। ललपनिया तुलबुल हरदियामों निवासी सह नायके हड़ाम ( पुरोहित) अर्जुन हेंब्रम की उपस्थिति व बबलू मांझी के नेतृत्व में बाहा बोंगा सरहुल पूजा सम्पन्न किया गया। इस पूजा अर्चना के बाद मांदर की थाप पर आदिवासी महिला व पुरुष श्रद्धालुओ ने नृत्य करते हुए खुशहाली व समृद्धि की प्रक्रति से मांग किया। यहां नायके हड़ाम अर्जुन हेंब्रम व बबलू मांझी ने बताया की खदान बनने के पूर्व से ही हमारे पूर्वज के लोग उक्त स्थल में बाहा पूजा किया करते थे। उनके गुजरने के बाद मेरे अभिभावको ने इस परम्परा को जारी रखा। जिसे हम लोग यहां पूजा अर्चना कर रहे है। आगे कहा कि यहां आगामी 13 अप्रैल को वृहद रुप से सरहुल मनाने का निर्णय लिया गया है। पूजा स्थल सार्वजनिक होता है वहां कोई भी पूजा अर्चना कर सकता है लेकिन उक्त जमीन का मालिकाना हक गेंदों मांझी के बसंजों यानि हमलोगों का ही रहेगा। आगे कहा की उक्त बाहा बोंगा स्थल पर कोई व किसी नतरह का निर्माण हमारे वंशजों के लोगों के सहमति के बाद ही होगा। इस मौके पर जारंगडीह दक्षिणी की मुखिया सुमंती देवी, सुदेश भुईयां, महेश हेंब्रम, सुखदेव मांझी, संजय हेंब्रम, सहदेव मांझी, करमचंद हेंब्रम, दुर्गा हेंब्रम, बालेश्वर नायक, बबलू मांझी, शिवलाल मांझी, उमेश मांझी, कांति देवी, बसंती देवी, दशमी टुडू, बड़की देवी, छोटकी देवी, बिनोद लाल महतो, देवनारायण महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय और पुलिस के बीच हुआ बवाल

Manisha Kumari

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई

Manisha Kumari

एसपी ऑफिश कार्यालय के सामने 4 दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

Manisha Kumari

Leave a Comment